बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की रात हुई राजीव की हत्या का कैंट पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किये आलाकत्ल को भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक राजीव की हत्या पकोड़ी की दुकान को चली आ रही रंजिश के चलते की गई थी । पुलिस ने हत्या के संबंध में आज राजीव के पड़ोसी आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
सीओ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिन डायल 112 के तहत सूचना आई थी कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें घायल राजीव नाम के व्यक्ति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसकी इलाज ए दौरान मौत हो गई थी । पुलिस ने जब हत्यारोपी पिता पुत्र सुनील और मेवाराम को पकड़ा तो उन्होंने बताया कि पकोड़ी की दुकान लगाने को सुनील से उनका विवाद था जिसके चलते हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी सुनील और उसके पिता मेवाराम को गिरफ्तार करने के साथ आलाकत्ल के रूप में लाठी को बरामद किया है। साथ घटना में शामिल मेवाराम का एक पुत्र मुरील अभी फरार है।
शुरुआत में ठेला खड़े के विवाद में हत्या की बात आई थी सामने
जब कैंट थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात सामने आई थी तब पुलिस ने घटना को ठेला खड़ा करने के विवाद को दो परिवारों के बीच का बताया था । इसी के चलते एक पक्ष की पिटाई से सिर में चोट लगने से सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था बाद में युवक की इलाज ए दौरान मौत हो गई थी।