News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

रेलवे वर्कशॉप कर्मियों ने स्क्रैप से बना डाले    डायनासोर सहित जंगली जीव की स्टेचू

 बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने जंगली जीवों की स्क्रेप से स्टेचू बनाकर शहर वासियों को एक अनोखा तोहफा दिया है। दरसल  कर्मचारियों का स्टेचू बनाने का एक मकसद था कि वर्कशॉप में पड़े स्क्रेप का सही इस्तेमाल हो सके , दूसरा यह बच्चे और बड़े – जंगली, जानवरों एवं पक्षियों के बारे में जान सके । साथी रेलवे परिसर में पहुंचने वाले यात्री ट्रेन के इंतजार करते समय रेलवे पार्क में पहुंचे और जंगली जीव के साथ सेल्फी ले । बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के वर्कशॉप के कर्मचारियों की मेहनत रंग लाती हुई दिख रही है। इज्जतनगर स्टेशन परिसर में पहुंचने बच्चों के साथ उनके माता पिता भी सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे है।
Advertisement
स्टेशन परिसर में पहुंचने वाले यात्रियों का यह भी कहना है कि ट्रेन का इंतजार करते हुए वक्त काटना मुश्किल होता था पर रेलवे के स्टेचू लगाने के प्रयास से समय काटना आसान हुआ है। बच्चे भी फ़ोटो खींचने में लग जाते है इससे बच्चे भी आसानी से बिजी हो जाते है। रेलवे पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेचू रेलवे कर्मियों ने वर्कशॉप में स्क्रेप से बनाई है। यात्री रेलवे कर्मियों द्वारा बनाई की स्टेचू की तारीफ कर रही है।

Related posts

कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, आत्महत्या की आशंका

newsvoxindia

मण्डनपुर शुमाली के बच्चो ने टीचर संग विज्ञान कला और क्राफ्ट प्रदर्शनी देखी,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट ।। किसान को लोन अदा करने के लिए 46650 रुपये  का पहुंचा नोटिस , पीड़ित पहुंचा ssp दफ्तर.

newsvoxindia

Leave a Comment