पीलीभीत : चार से छह दिसंबर के मध्य रेलवे की यूनियन के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं। एनई रेलवे मज़दूर यूनियन ने माहौल बनाने के लिए पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाकर अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क साधा है। इस दौरान बरेली से पहुंचें मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, सजय त्यागी व विनय कुमार ने पीलीभीत के अधिकारियों कर्मचारियों से वोट की अपील कर कहा कि चार से छह दिसंबर को होंने वाले चुनाव में अधिक से अधिक कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करें।
नरमू इतिहास लिखने जा रही हैं। वही उन्होंने यूनियन की उपलब्धियों को भी गिनाया।इस बीच जनसंपर्क में पीलीभीत शाखा अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव शाखा मंत्री राजकुमार समेत पीके चतुर्वेदी, शिवकुमार यादव, हरवंश राणा, मुस्तकीम अब्बास ज़ैदी,सीपी साहू, राजेश सिंह, सतपाल यादव समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।