News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब ने निकाला शांति मार्च- प्रेस क्लब की ओर से नगर में निकलता शांति मार्च

एसडीएम रत्निका श्रीवास्तवऔर सीओ अरुण कुमार कोतवाल संजय तोमर ने झंडी देकर शांति मार्च को रवाना किया

Advertisement

बहेड़ी। प्रेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर में शांति मार्च निकाला गया। शांति मार्च में शामिल लोग देशभक्ति के तराने गाते हुए चल रहे थे। शांति मार्च नैनीताल रोड होते हुए तहसील परिसर में पहंचा। इसके बाद शांति मार्च में शामिल लोग तहसील परिसर में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

गणतंत्र दिवस के मौके पर बहेड़ी प्रेस क्लब ने राजपाल पेट्रोल पम्प से नैनीताल रोड होते हुए तहसील परिसर तक शांति मार्च निकाला। शांति मार्च में बैंड बाजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे। नगर में प्रेस क्लब की ओर से सन् 2005 से शांति मार्च निकाला जा रहा है। यहां शांति मार्च की शुरूआत वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शुऐब और तत्कालीन एसडीएम अरूण कुमार ने की थी।

 

 

शांति मार्च में मुख्य रूप से प्रभारी , मोहम्मद शुऐब, , , अब्दुल वाजिद, , मुमताज अली, , वसीम खान, रामपाल, एजाज अहमद हलवी रामपाल , राजेश काश्यप वसीम नूरी सोमपाल, अनीता देवी, विशाल खान शहिद अंसारी फजलुर्रहमान मनोज गंगवार कांगे्रसी नेता सलीम अख्तर, हाफिज अनवार अहमद कारदी, सालिक खातिब,इरफान उल्ला, सलीम रहबर, वसीम आईडिया, शादाब मुनीम, रियाज अहमद, हाजी इरशाद मिलन आदि सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

ट्रक की टक्कर में मजदूर की मौत , मृतक के घर मे मचा हड़कंप

newsvoxindia

सीएचसी पर प्रसव के बदले अवैध धन उगाही मामला, दो दोषी, मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

साप्ताहिक श्रीमद भागवद कथा समापन के बाद निकाली कलश विसर्जन शोभायात्रा।

newsvoxindia

Leave a Comment