News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

यूपी के लोग बड़ा जिंदादिल : अभिनेता सोनू सूद

फ़िल्म फतेह की सक्सेस पर बरेली में अपने फैन्स का जताया आभार
बरेली । बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बरेली  फिल्म “फतेह” की सक्सेस पर बुधवार रात को  बरेली पहुंचे। बरेली पहुंचने पर सोनू सूद ने फीनिक्स मॉल के पीवीआर अचानक पहुंचकर अपने प्रशसंकों को सरप्राइज दिया । सोनू को देखकर फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शक सोनू को देख  झूम उठे । इसके बाद सोनू ने जमकर अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचाई और ऑटो ग्राफ दिए । इस मौके पर सोनू सूद ने प्रियंका चौपड़ा और दिशा पाटनी के शहर के लोगों को जिंदा दिल बताया।
दरसल 10 जनवरी 2025 को सोनू की फ़िल्म  फतेह  रिलीज हुई थी। जिसके बाद से देशभर के थियेटरों में फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।सोनू सूद ने कहा कि बरेली के बंदे कमाल के है। उनकी बड़ी इच्छा थी कि वह बरेली जाए , जब फतेह रिलीज हुई तो वह अपनी टीम के साथ प्लान बना रहे थे । काश बरेली जाने का मौका मिले । यहां लोगों का उत्साह देख बहुत अच्छा लगा । जिस मुकाम पर हम लोग पहुंचते है तो इन फैन्स का ही प्यार होता है।
यूपी के लोगों के बारे में कहा जाता है कि यूपी में प्यार उमड़ उमड़ कर आता है। उनका तो यूपी वालों से रिश्ता है।उनकी इच्छा है यहां के सब लोग हमेशा  खुश रहे । उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा मदद का सिलसिला चलता रहेगा। एक आम इंसान से बड़ा कोई नहीं होता है।इसके अलावा वही लोग होते है जिनके  आर्शीवाद से हम लोग यहाँ तक पहुंचते है।

Related posts

जश्ने गरीब नवाज़ कॉन्फ्रेंस में उलेमा ने किया खिताब, देर रात तक चला प्रोग्राम

newsvoxindia

सत्य साई बिल्डर्स के घर -दफ्तर  पर आईटी का छापा 

newsvoxindia

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी बैठे सांकेतिक भूख हड़ताल पर ,

newsvoxindia

Leave a Comment