भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़।शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पुलिस ने शवों का पीएम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।मृतकों के परिजनों कार्यवाही के लिए पुलिस को कोई भी तहरीर न दी मृतक सतीश चन्द्र शर्मा के तहेरे भाई दिनेश चंद्र शर्मा ने घटना की तहरीर दी है।
बताते चलें कि गुरुवार की रात्रि को फतेहगंज पश्चिमी से शादी समारोह में शामिल होकर मृतक शतीश चन्द्र शर्मा,जय चन्द्र,अनिल गुप्ता व घायल जोगेंद्र सहित चारो दोस्तो की कार शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर गांव बूंची के पास अनियंत्रित होकरखम्बे से टकराने के बाद मिक्चर मशीन में जा घुसी थी। दुर्घटना में सतीश चन्द्र शर्मा 62 वर्ष,जय चन्द्र 28 वर्ष व अनिल गुप्ता 35 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं जोगेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपरोक्त तीनो मृतक रुद्रपुर की एक कम्पनी में साथ साथ काम करते थे।सभी लोग विवाहित बताए गए हैं। पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया था।पुलिस ने पी एम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए।प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि मृतक सतीश चन्द्र शर्मा के भाई ने एक इस्तफ़ाकिया घटना घटने की तहरीर दी थी,इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है।