News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

पुलिस ने 4 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा , 10 लाख की स्मैक बरामद

फतेहगंज पश्चिमी।। पुलिस द्वारा 91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एक तस्कर को बांछित किया  है।शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी टीम द्वारा द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान एएनए कट के पास मैन रोड से प्रमोद कमार पुत्र नरेशपाल निवासी बहादुरपुर थाना बिथरी बिलाल पुत्र मुजफ्फर निवासी सनउया थाना सी०बी०गंज, फिरासत पुत्र नन्हे निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी,इमरानउल्ला खान पुत्र अनवरउल्ला खान निवासी जगतपुर एजाज नगर गोटिया से 91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

 

 

जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख 92 हजार रुपये है । पुलिस ने ndps  एक्ट में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर सभी को जेल भेज दिया।पूछताछ में बताया कि अवैध स्मैक इमरान पुत्र अनवार निवासी ग्राम कुमहरा थाना इज्जतनगर से खरीदकर लाते है।और फुटकर में ग्राहको को बेचते है और अवैध धन अर्जित कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है।पुलिस ने इमरान पुत्र अनवर निवासी कुमहरा थाना इज्जतनगर को मुकदमें में बांछित किया है।पकड़ने बाली टीम मेंप्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी उ0नि0 बलवीर सिंह हे0 कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, विनय पंवार शामिल थे।

Related posts

महिला की अस्पताल में मौत पर देवरों पर लगा विवाहिता को प्रताड़ित करके मारने का आरोप

newsvoxindia

नवा राउंड: भाजपा के छत्रपाल गंगवार 8285 वोटो से आगे

newsvoxindia

पति पर परिवार के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने का लगा आरोप ,

newsvoxindia

Leave a Comment