बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार ने न्याय नहीं मिलता देख अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ का पोस्टर चस्पा कर दिया । इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।हालांकि पुलिस ने परिवार के इस काम को पुलिस पर दवाब बनाने की नीति का एक हिस्सा बताया है। दरसल बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर रेप की घटना को अंजाम दिया था , इसके बाद नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई।
बाद में लड़की को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को एक क्लिनिक पर ले जाकर गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाकर पुलिस से शिकायत की । पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने युवती के साथ घटना करने के आरोपी को गिरफ्तार करके बीते दिन भेज दिया। वही पीड़ित परिवार का कहना है कि आंवला पुलिस ने आरोपी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया जिसे मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इस बात से नाराज परिवार ने अपने घर की दीवार पर न्याय नहीं मिलने के चलते मकान बेचने का इश्तेहार अपने घर की दीवार पर लगा दिया। वही एसपी ग्रामीण मानुष पारिख का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई की है साथ ही आगे की कार्रवाही प्रचलित है। वहीं पीड़ित ने अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ का इश्तेहार लगाकर दवाब बनाने की कोशिश की है।