News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

पिटबुल ने अपने मालिक पर हमलाकर किया घायल , अस्पताल में भर्ती

बरेली । एक डॉग लवर को पिटबुल प्रजाति का कुत्ता पालना महंगा पड़ गया । कुत्ते मालिक की बस  यह गलती थी कि उसने अपने पिटबुल को घुमाने के बाद प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर दिया था । बस क्या था पिटबुल बिगड़ गया और अपने ही मालिक की जान का दुश्मन बन गया । पितबुलने सीधे अपने मालिक के मुहं पर हमला कर उसके चहेरे पर गहरे जख्म दे दिए । उसे तुरंत बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Advertisement
यह घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र की है।जहां डॉक्टर ने उसके चहेरे की सर्जरी की है। बताया जाता है इस बीच पिटबुल मालिक के परिजनों ने उसे जंगल मे ले।जाकर कहीं छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सीबीगंज के खलीलपुर रोड  शिव ज्ञान डिग्री कालेज के चेयर मैन शंकर लाल के बेटे आदित्य शंकर गंगवार ने पिटबुल जाति का एक सफेद रंग का कुत्ता करीब पिछले 6 माह से पाल रखा था । हालांकि कुत्ते की यह पिटबुल जाति कई देशों में पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पिटबुल प्रेमी आदित्य शंकर अपने  कुत्ते को टहलाने के लिए उसके सिर पर हाथ फिरा रहा था तभी कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर गंभीर रूप से काट जख्मी कर दिया।

 

 

परिजनो ने किसी तरह कुत्ते के हमले से उसे छुड़ाया। गंभीर घायल को उपचार के लिए महानगर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सीबीगंज के वार्ड नंबर 22 के पार्षद शंकर लाल गंगवार का बेटा आदित्य शंकर लाल पशु प्रेमी है। इसी कारण उसने अपने घर में दो कुत्ते पाल रखे थे । इसमें एक रोट रोलर भी बताया जाता है। आदित्य खुद भी पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है पर आदित्य की छबि एक समाजसेवी की भी है।
डॉक्टर ने घटना के बारे में दी यह जानकारी
डॉक्टर कौशल कुमार ने बताया कि मरीज का आधा लिप्स कट गया था जिसे सर्जरी करके रिपेयर कर दिया गया है। एक दो दिन में मरीज ठीक हो जाएगा , पर उन्होंने यह भी कहा उन्हें नहीं पता कि पिटबुल के हमले का मामला है। उन्हें इस बात की जानकारी है किसी जानवर को उठाकर लाते समय उस पर हमला कर दिया।

Related posts

विश्व ह्रदय दिवस आज : 40 के बाद अपने दिल का रखे विशेष ध्यान, इन बातों से बनेगी बात,

newsvoxindia

शनिदेव का इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ ,जाने सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत  ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी

newsvoxindia

Leave a Comment