बरेली : कोतवाली थाना क्षेत्र में शादी में जाने को लेकर दंपति का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया गुस्साए पत्नी नें ब्लीचिंग पाउडर पी लिया। जब महिला की हालत बिगड़ी तो पति समेत परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया। वही महिला के पिता का कहना है कि उसका दामाद और उसके भाई सहित उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते है और कार की मांग करते है।
महिला के पिता ने यह भी बताया कि उसने अपनी बेटी करीब 11 माह पहले विवाह किया था , शादी के 8 दिन बाद से उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा साथ ही बीच बीच में थोड़ी सी कहासुनी में बेल्टों से बुरी तरह पीटता है। आज भी उसकी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया है। महिला के बताया कि बीते दिन उसकी बेटी अपने पति के साथ शादी में जाना चाहती थी पर उसका पति अपनी भाभी और अन्य परिजनों को अपने साथ ले गया पर उसकी बेटी को अपने साथ नहीं ले गया ।
इस बात से आक्रोशित उसकी बेटी ने ब्लीचिंग पाउडर को पी लिया और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पिता ने कहा कि वह अपने दामाद सहित अन्य ससुरालजनों पर मुकदमा दर्ज करायेगा ताकि आगे से वह कोई ऐसी हरकत ना करें। आज की घटना में तो उसकी बेटी की जान भी जा सकती है।