News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

बरेली की शिक्षिका निकली पाकिस्तानी, मुकदमा दर्ज , कई सालों से मामला था जांच के दायरे में

राजकुमार , वरिष्ठ पत्रकार

यूपी के बरेली में पाकिस्तानी महिला के शिक्षा विभाग में नियुक्ति का मामला सामने आया है। जहां पाकिस्तानी महिला शुमायला खान ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में 7 अप्रैल 2015 को सहायक अध्यापक के रूप जॉइनिंग की थी । साथ अपने सभी दस्तावेज रामपुर के लगाए थे । पर इस बीच करीब 6 साल तक लोगों को यह नहीं पता चला कि उनके साथ काम करने वाली महिला पाकिस्तानी है। इस बीच मिली शिकायत पर एलआईयू मामले की जांच चल रही थी। तो मामले में पता चला कि शिक्षिका शुमायला खान के माता पिता की नागरिकता पाकिस्तान की है ।

Advertisement

 

 

 

फ़ोटो में पाकिस्तानी की महिला शुमायला खान

इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर ने भी अपनी रिपोर्ट में कर दी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व उसे अध्यापिका की नौकरी से हटा दिया। वही इसी तरह का मामला शुमायला खान की माँ का भी है । उसे भी इसी तरह के आरोप में नौकरी से हटा दिया गया था।

 

खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर हुई कार्रवाई

फतेहगंज पश्चिमी के शिक्षा खंड शिक्षा अधिकारी ने शुमायला खान मामले में फतेहगंज पुलिस से शिकायत की थी साथ मे पाक नागरिकता के बारे में बताया था । यह मामला लगभग पिछले तीन सालों चल रहा था । शिक्षिका भी किला थाना क्षेत्र में रहकर मामले की पैरवी कर रही थी पर कानून के आगे शिक्षिका की कुछ नहीं चली और फतेहगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

प्रधानाध्यापक पीके पाल मीडिया से बातचीत करते हुए

 

मां की तरह बेटी की शिक्षा विभाग से सेवाएं समाप्त

 

शुमायला खान की मां की शादी पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी । शादी के दो तीन साल बाद कुछ ऐसी बातें हुईं कि शुमायला खान की मां अपने पति को छोड़कर भारत आ गई और रामपुर रहने लगी। हालांकि उस वक्त शुमायला का जन्म हो चुका था और शुमायला की मां उसे लेकर अपने साथ रामपुर में रहने लगी । बताया जाता है कि जन्म के बाद मां के साथ ही वह भारत आ गई थीं, लेकिन यहां उन्हें नागरिकता नहीं मिली। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रामपुर की शुमायला खान की मां माहिरा अख्तर की भी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर नौकरी करने के आरोप में सेवाएं समाप्त कर दी गई थी।

 

 

उनकी बेटी को शुरुआती जांच के दौरान दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। शुमायला को 2015 में फतेहगंज के माधोपुर के प्राथमिक स्कूल में तैनाती मिली थी। शिक्षिका को मई 2022 में ही जांच के आधार पर निलंबित कर दिया गया था। तभी रामपुर प्रशासन को पत्र भेज कर शिक्षिका के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया था।

शिक्षिका पर फर्जी दस्तावेज  का आरोप

एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र के मुताबिक थाना फतेहगंज पश्चिमी के विकासखंड अधिकारी नें तहरीर दी रामपुर निवासी शुमायला खान नें कूट रचित निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापिका के पद पर नौकरी प्राप्त की है जांच उपरांत तहसील सदर रामपुर की आख्या के आधार पर उनके पात्र राष्ट्रीयता के न होनें पर उत्तरप्रदेश नियामावली 1981 के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।

 

बीसीए का यह है कहना

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह के मुताबिक एक प्रकारण शुमायाला खान का सामने आया था जिसकी एलआईयू जांच कर रही थी पता चला था उनके माता -पिता मूल रूप से पाकिस्तान के थे। वही शुमायाला खान रामपुर में रहकर सह अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे। शिक्षिका के ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

Related posts

गुप्त नवरात्रि में आज मां कुष्मांडा के साथ बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने अधिकारी पर लिखवाया मुकदमा 

newsvoxindia

लाल वस्तुओं का दान करने से आज भगवान सूर्य होंगे प्रसन्न -बढ़ेगी उर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment