News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

रिद्धिमा में कथक कार्यक्रम नूर ए सूफियाना का आयोजन

बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (19 जनवरी 2025) को कथक कार्यक्रम नूर ए सूफियाना हुआ। इसमें कथक गुरु देवज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा के साथ कथक के विद्यार्थियों अभियान, नित्या अग्रवाल, हेमा, गौरिका, गुरनूर, नूपुर, गौरवी, नित्या जैन, निधि, इशान्वी, वृंदा, नियति, नायरा, आराध्या, नितारा, खुशी, करुण्य, क्षमा, सपना, रित्विक, सुषमा, मधुर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आरंभ झूम झूम तू झूम झूम से हुआ।

Advertisement

 

 

 

ट्रैक पर चले इस गाने पर कथक के विद्यार्थियों प्रस्तुति दी। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे और साथियों की आवाज में मौला की पर फिर कथक के विद्यार्थी मंच पर आए। गायन गुरु प्रियंका ग्वाल और गायन के विद्यार्थी अर्णव की आवाज में प्रस्तुत तोसे नैना लागे पर भी कथक के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। आरे सखी मोरे पिया घर आए और तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी के ट्रैक पर प्रस्तुति के साथ कथक के विद्यार्थियों ने गायन गुरु प्रियंका ग्वाल द्वारा प्रस्तुत सइयां बिना घर सूना पर भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

 

प्रस्तुति देते हुए रिद्धिमा में कलाकार

 

कार्यक्रम के अंत में छाप तिलक सब के ट्रैक पर कथक गुरु देवज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा मंच पर आए और दर्शकों की तालियां बटोरीं। गायन विद्यार्थी शालिनी पांडेय, अर्णव, स्वरित तिवारी ने कथक के विद्यार्थियों का बेहतरीन साथ निभाया। वाद्ययंत्र गुरु अमरनाथ (तबला), सुमन बिस्वास (तबला), सूरज पांडेय (बांसुरी), अनुग्रह सिंह (की-बोर्ड), हिमांशु चंदा (गिटार) और टुकुमनी सेन (हारमोनियम) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

खेत में धूप सेंकता मगर मच्छ देखकर ग्रामीणो में मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम ने पकड़ा

newsvoxindia

नवाबगंज में नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल गंगवार का जोरदार स्वागत

newsvoxindia

नाबालिग से रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन की सजा , लगाया 25 हजार का आर्थिक दंड ,

newsvoxindia

Leave a Comment