दैनिक राशिफल : 5 अगस्त 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
आज का पंचाग
श्री शुभ संवत्सर 2081
शाके 1946
श्रावण मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
5 अगस्त 2024
दिन सोमवार
प्रतिपदा तिथि दिन में 4: 47 तक
राहु काल प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
प्रातः अमृत चौघड़िया 6:30 बजे से 7:30 तक
शुभ चौघड़िया 9:00 से 10:30 तक लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक
अमृत चौघड़िया 4:30 से 6:00 तक
मेष , आज के दिन रिश्तेदारों का साथ तनाव को कम कर देगा। अगर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो कहीं से पैसा मिल सकता है।
वृष, आज के दिन अत्यधिक काम के कारण भागदौड़ करना पड़ सकती है आर्थिक तंगी से बचने के लिए बजट बनाएं। घर में शांति और सुकून का माहौल रहेगा।
मिथुन, आज के दिन पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य की योजना बना सकते हैं। सोचे हुए काम के पूर्ण होने का योग बन सकता है। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात सफलता का नया रास्ता खोलेगी।
कर्क , आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी अगर दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे तो नुकसान होना पक्का है। घर वालों के साथ खुशनुमा समय बिताने का मौका मिलेगा।
सिंह , आज के दिन सेहत दुरुस्त रहेगी। भाई की मदद से आर्थिक लाभ मिलेगा। पार्टनर की इच्छा पूरी करने में खुशी महसूस होगी।
कन्या , आज के दिन आपका व्यक्तित्व दूसरों को आपकी तरफ खींचेगा। बेवजह खर्च करने पर रोक लगाएं। पैसों की कमी हो सकती है। अचानक किसी से मुलाकात हो सकती है, जो आगे जाकर लाभदायक रहेगी।
तुला , आज के दिन,सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों के साथ समय बिताएं। उन लोगों से बचकर रहने की जरूरत है जो अक्सर उधार मांगते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ आराम महसूस करेंगे
वृश्चिक , आज के दिन परिवार को लेकर परेशान रहेंगे। पुराने विवाद के कारण तनाव रहेगा। पारिवारिक कर्तव्य के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
धनु , आज के दिन थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने का शानदार दिन है। परिवार के साथ डिनर की योजना बनाएं। पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेगा।
मकर, आज के दिन आपका स्वभाव आपके लिए खुशनुमा पल लेकर आएगा। बच्चे थोड़ा निराश कर सकते हैं आर्थिक सहयोग मिल सकता है।
कुंभ , आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे। मन में अच्छे विचार आएंगे। अच्छा मार्गदर्शक मिल सकता है। पुराने मित्रों से मिलने जा सकते हैं।
मीन , आज के दिन कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का व्यवहार दुखी करेगा निवेश के नए अवसर आपको मिलेंगे उन पर विचार करें।