बरेली। सपा ने सभी राजनीतिक आंकड़ों को समझते हुए बरेली से संजीव सक्सेना को मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली से सहित 6 जिलों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि आपकी वेबसाइट newsvox ने संजीव सक्सेना के नाम पर मोहर लगा दी थी। आज जैसे ही सपा की लिस्ट जारी हुई तो संजीव सक्सेना का नाम लिस्ट में सबसे पहले था।
Advertisement
सपा बिगाड़ेगी भाजपा का खेल
बरेली में कायस्थ और मुस्लिम वोटरों के साथ ब्राह्मण वोट काफी हद तक अपना मेयर तय करते है। संजीव सक्सेना के नाम आने के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा को आसानी से मेयर पद नहीं मिलने वाला है। वही मुस्लिम मतदाता का जिस तरफ झुकाब होगा , उसकी जीत पक्की हो जाएगी।