बरेली । कलक्ट्रेट गेट पर मां बेटी अवैध संपति को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की मांग के लिए धरने पर बैठ गई । मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्ट्रेट गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दोनों मां बेटी को न्याय दिलाने की बात कहकर उठाने की कोशिश की पर मां बेटी अपनी बात पर अड़ी हुई थी । बात पर कुछ लोगों के पहुंचने पर मां बेटी तहसीलदार से मिलने चली गई।
जानकारी के मुताबिक इस घटना से पहले मां बेटी को डीएम दफ्तर में मौजूद एसडीएम से मुलाकात करके अपनी समस्या को बताया था पर दोनों महिला तुरंत अपनी संपत्ति पर अवैध कब्जा और अवैध निर्माण हटाने के लिए अड़ी हुई थी बाद में दोनों महिलाएं डीएम दफ्तर से बाहर आकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गई।
महिला शशि सेठी एवं उनकी बेटी शिल्पी सेठी ने बताया कि कुछ दबंग भू माफिया ने टेंडर एवं उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के कर्मचारियों ने उनकी संपत्ति पर बने गोदाम को को फर्जी तरीके से किसी मोटर्स कंपनी के साथ अन्य दो व्यक्तियों को फर्जी तरीके से दे दिया है।यह लोग उनकी संपत्ति में तोड़फोड़ करके निर्माण कर रहे है। यह प्रॉपर्टी उनकी दादलाही है ।
वह चाहती है कि उनकी संपत्ति को इन लोगों से कब्जा मुक्त कराया जाए। वह वर्तमान में बदायूं में अपने परिवार के साथ रहने लगी है इस वजह से मामले की जानकारी नहीं हो सकी । आज उन्होंने पूरे मामले की शिकायत डीएम दफ्तर में भी है। वही बारादरी पुलिस उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है।