पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या,
हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र के बल्लियां में रविवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है कि युवक की पुरानी रंजिश को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक मृतक सूर्यांश पुत्र टीटू सिंह निवासी गिलोरा थाना भमोरा का रहने वाला था ।
परिजनों के मुताबिक मृतक सूर्यांश अपने भाई के साथ बल्लिया बाजार गया था तभी गांव के ही रहने वाले तीन से चार लोग मौके पर पहुंचे और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में अपनी जांच भी शुरू कर दी है।