बरेली। नवागत एसएसपी अनुराग आर्य ने एसएसपी के रूप में बरेली जिले की कमान संभाल ली। एसएसपी अनुराग ने चार्ज संभालते एक्शन में आ गए। जिले में उनके आगमन होते ही पुलिस के लिए सिरदर्द बने इज्जतनगर फायरिंग का मुख्य आरोपी खुद ही अपने होटल की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होता देख पहुंच गया उसके बाद पुलिस ने आरोपी राजीव राणा को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
राजीव राणा पर अपने गुर्गो के साथ शहर में फायरिंग करके शहर में दहशत फ़ैलाने के साथ कई अन्य आरोप है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिले के हर थाने में जनसुनवाई अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा यह जिम्मेदारी थाने के किसी बुजुर्ग दरोगा को दी जाए , दरोगा की टीम में एक महिला कांस्टेबल के साथ दो सिपाही भी होंगे। इसके पीछे का एक मकसद यह है थाने पर पहुंचने पर कोई भी फरियादी निराश नहीं हो। एसएसपी अनुराग आर्य ने यह भी कहा कि अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी , साथ ही जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी ताकि वह भविष्य में वह किसी तरह का अपराध नहीं कर सके।
अच्छी कानून व्यवस्था के कर्म में बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ जिले के अपराधियों को चिन्हित करके भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने यह भी कहा कि जनपद में आगामी त्योहारों को भी दृष्टिगत रखते हुए एक प्लान बनाकर सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को भेजा जायेगा। ताकि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जो जो तैयारी किया जाना अपेक्षित हो वह पहले से ज्ञात हो सके कि उन्हे क्या क्या तैयारी करनी है कहां कहां रूट भ्रमण करना है एवं कौन-कौन से पूर्व के विवाद हैं जिन पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। साथ ही जो नये विवाद सम्भावित हो उन सभी पर राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें बनाकर इनका निराकरण कराते हुए शांति एवं सदभाव के साथ त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। आगामी त्योहारों के संबध में एक एसओपी भी जारी की जायेगी, जिससे राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक त्योहार से 15 दिन पहले मीटिंग आदि की समस्त तैयारी समय से पूरी की जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री जी एवं शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टालरेंस की नीति पर काम करते हुए पुलिस की साफ-सुथरी अच्छी छवि स्थापित करने की दिशा में काम किया जायेगा।
अधिकांश सहयोगी पुलिसकर्मी बहुत मेहनत से काम करते हैं। यदि भविष्य में कोई पुलिसकर्मी ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है जिससे उ0प्र0 पुलिस विभाग एवं शासन की छवि धूमिल होती हो तो ऐसे पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जो नजीर बन सकें।