बरेली । बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 11 साल से पहचान छिपकर रहने वाली बांग्लादेशी महिला रजिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से फर्जी दस्तावेजों भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि महिला ने पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था, जब एलआईयू की टीम जांच के लिए गई थी। इस दौरान मामले का खुलासा हो गया। महिला ने पुत्तन शाह की पत्नी के नाम से नवाबगंज में रह रही थी। पुलिस ने महिला के साथ उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पिछले 11 सालों से बांग्लादेशी महिला रजिया अपनी पहचान छिपाकर रह रही थी। उसने स्थानीय पुत्तन शाह से शादी भी कर ली थी। महिला ने रिछा के पते पर अपना आधार , पैनकार्ड के साथ अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपनी असली पहचान छिपाते हुए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। पुलिस ने महिला और उसके पति को संलिप्ता के चलते गिरफ्तार किया है।