बरेली । बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार एवं धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले के विरोध में राष्ट्र जागरण युवा संगठन आहत है। दरसल बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं। उनको मारा पीटा और लुटा जा रहा है, घरों को लूटकर आग के हवाले किया जा रहा है ।मंदिरों में भी आग लगाई जा रही है। राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत सरकार और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं की अल्पसंख्यक हिंदुओं की हित की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार से बातचीत करें ।
अंकुर चौहान ने कहा कि वहां की सेना से हिंदुओं की रक्षा करने के लिए वैश्विक स्तर पर एवं संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से बात करें और बांग्लादेश की सेना से उनकी रक्षा के लिए बात करे । ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम बंद हो, अगर ऐसा नहीं तो पूरे भारत में जन आक्रोश बढ़ेगा.महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि राष्ट्र जागरण युवा संगठन में आक्रोश व्याप्त है वही राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने पटेल चौक पर अंतकवाद का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया । प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से देते हुए सरकार से हिंदुओ को बचाने के मांग की इस दौरान संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , जिला अध्यक्ष अंकुर चौहान , महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह , गिरीश कपूर , सुषमा गौतम , शानू काजमी ,अरविंद राजपूत , दीपू कश्यप , राजीव कश्यप , आशीष सक्सेना , मनोज शर्मा , आशीष मौर्य ,कौशल शर्मा , मोहित मौर्य , देवांश ठाकुर ,आयुष गुप्ता , बेरो चौहान , रोहित मौर्य , शिवा कश्यप , मनोज कश्यप , धनपाल मौर्य , भैरो चौहान , आदि मौजूद रहे ।
सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तमिल नाडु के सीएम के बेटे पर मुकदमा दर्ज,