News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बरेली के जिला अस्पताल के डॉक्टर एमपी सिंह ने लड़की के पेट से निकाला 2.5 किलो बाल का गुच्छा 

लड़की रिपुंजल सिंड्रोम से थी पीड़ित

बरेली ।  जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक लड़की के पेट से 2.5 किलो का बालों का गुच्छा निकाला है। लड़की के  पिछले दो सालों को पेट मे दर्द के साथ उल्टी आने की दिक्कत थी । जिला अस्पताल में तैनात  स्टाफ ने बताया कि राधा (24)वर्ष की लड़की को पेट में दर्द होने पर अस्पताल में लाया गया था । तब डॉक्टरों ने लड़की का अल्ट्रासाउंड कराया तो उसके पेट में 2.5 किलोग्राम के कुछ होने की पुष्टि हुई । इसके बाद लड़की को डॉक्टरों ने अपने सुपरविजन में ले लिया।
डॉक्टरों ने लड़की के परिजनों से  पूछा क्या उनकी बेटी कोयला , ईट के टुकड़े जैसा कुछ खाती है तो परिजनों ने बताया कि इसे मुंह मे बाल चबाने की आदत है। जिला अस्पताल के डॉक्टर एमपी सिंह ने अपनी टीम के साथ लड़की के पेट का ऑपरेशन किया तो लड़की के पेट से 2.5किलो बालों का गुच्छा निकला। डॉक्टर एमपी सिंह ने दैनिक लोकभारती को बताया कि लड़की के पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत रहती थी ।
खाना भी भरपेट नही खा पाती थी। जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पेट में कोई भारी चीज होने की पुष्टि हुई , जब ऑपरेशन हुआ तो 2.5किलो के बालों का गुच्छा लड़की के पेट से निकला। जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर दिग्विजय सिंह ,सिस्टर गीता और तनु वर्मा का विशेष योगदान रहा । वहीं डॉक्टर ने यह भी बताया कि राधा का करीब 10दिन पहले ऑपरेशन हुआ था आज उसको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

Related posts

सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 11 फरवरी को

newsvoxindia

धन की कमी को दूर करने के लिए आज ध्रुव योग में करें गणेश और हनुमान जी की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

चार्जिंग स्टेशन में एसी कंप्रेसर फटने से एक की मौत दो घायल , डीएम ने घटना के जांच के दिए आदेश,

newsvoxindia

Leave a Comment