जौहर यूनिवर्सिटी से बेशकीमती अलमारियों बरामद, बढ़ेंगी आजम की मुसीबतें

SHARE:

मुजस्सिम खान,

रामपुर ।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम मुश्किलों का  सिलसिला जारी है इसके पीछे सीधा कारण यह है कि जौहर यूनिवर्सिटी में अभियुक्तों पुलिस कस्टडी में लिए जाने के बाद से जहां चोरी की मशीन और दुर्लभ किताबें बरामद हो चुकी हैं तो वहीं अब विश्व प्रसिद्ध ओरिएंटल कॉलेज से चोरी की गई बेशकीमती अलमारियां भी बरामद हो चुकी है। यूनिवर्सिटी में मौजूदा समय में पुलिस की चहलकदमी जारी है ।

 

रामपुर की स्थानीय पुलिस द्वारा चंद रोज पहले विधायक अब्दुल्लाह आजम के दो दोस्तों सालिम और अनवार को जुए के मामले में हिरासत में लिया गया था जिसे बाद में जेल भेज दिया गया था कोर्ट में प्रार्थना पत्र के माध्यम से रिमांड कस्टडी स्वीकार होने के बाद दोनों ही अभियुक्तों को जेल से लेकर पुलिस जोहर यूनिवर्सिटी पहुंची थी जहां पर पूर्व में नगर पालिका परिषद से चोरी की गई कीमती क्लीनर मशीन को जमीन खोदकर बरामद किया गया था वही इस्त्री यूनिवर्सिटी में मौजूद एक कमरे की दीवारों को तोड़कर विश्व प्रसिद्ध ओरिएंटल कॉलेज से चुराई गई दुर्लभ किताबें भी अभियुक्तों की निशानदेही पर मिली थी अब एक बार फिर से इसी यूनिवर्सिटी मैं फिर बरसों पुरानी ओरिएंटल कॉलेज की कीमती अलमारियों को भी बरामद किया गया है।

 

अप्पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक विधायक अब्दुल्ला आजम के दोनों दोनों करीबी दोस्तों अनवर और सालिम को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की गई जिसके बाद उनकी निशानदेही पर आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की चोरी की गई मशीन को बरामद किया गया था और बीते दिन ओरिएंटल कॉलेज से चुराई गई दुर्लभ किताबों को दीवार तोड़ कर निकाला गया था अब एक बार फिर इन दोनों की निशानदेही पर बरसों पुरानी ओरिएंटल कॉलेज की अलमारियों को भी बरामद कर लिया गया है। इसी सिलसिले में जोहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मी भी पुलिस की हिरासत में है जिनके द्वारा भी इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!