जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने वनस्टॉप पर किया ध्वजारोहण

SHARE:

बरेली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गांधी जयंती के साथ लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाई दी। इसके बाद राजकीय संप्रेषण गृह में भी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा झंडारोहण किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सहायक अधीक्षक नितिन सिंह भी मौजूद रहे ।

Advertisement

 

 

 

इस मौके पर प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों के जीवन परिचय के संबंध में अपचारी किशोर को बताया , साथ ही देश के प्रति उनके परिश्रम और समर्पण की भावना के विषय में बताकर जागरूक किया । कार्यक्रम के अन्त में सभी अपचारी किशोरों के बीच जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा फल वितरण किया गया।

 

 

 

राजकीय महिला शरणालय में मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ बरेली में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा द्वारा झंडारोहण किया l इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने संस्थानों में आवासित संवासिनीयों को फल वितरण एवं भोजन वितरण किया गया ।कार्यक्रम में सहायक अधीक्षिका छाया बढ़वाल मौजूद रहीl

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!