News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

देश के स्वर्णिम भविष्य के प्रति मोदी सरकार प्रतिबद्ध  : मंत्री धर्मपाल सिंह 

बरेली।  उत्तर प्रदेश सरकार  पशुधन एवं दुग्ध विकास  मंत्री धर्मपाल सिंह निशुल्क स्मार्टफोन एवं टैबलेट योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आंवला के राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित कर जनसभा को भी संबोधित किया।इस मौके पर मंत्री  धर्मपाल सिंह  ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में लागू होने वाली नई शिक्षा नीति देश के स्वर्णिम भविष्य के प्रति मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के उत्तर प्रदेश निशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट योजना के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
Advertisement
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री धर्मपाल  ने यह भी कहा  कि उत्तर प्रदेश निःशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट योजना के अन्तर्गत प्राप्त टैबलेट और स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और आने वाले समय में छात्रों के लिए इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढना आसान होगा। उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट फोन स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास के अलावा विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थी को दिये जा रहे ताकि वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र -छात्राएं आदि मौजूद  रहे।

Related posts

फुफेरे भाई से बदला लेने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेकसूर की हत्या , ऐसे हुआ खुलासा

newsvoxindia

Horoscope Today: Prediction for June 30, 2022 -गुप्त नवरात्रि आज से लगाएं नारियल और खोया का भोग होगा हर समस्या का होगा समाधान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पीएम मोदी का बरेली में बड़ा बयान – इंडी गठबंधन का एससी -एसटी-ओबीसी का आरक्षण लूटने का मन है : पीएम मोदी

newsvoxindia

Leave a Comment