News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

मिनी बस की टक्कर की चपेट में आये बाइक सवार की मौत, अन्य तीन भी हुए घायल

बरेली । भुता थाना क्षेत्र में साढू के घर से वापस आ रहे बाइक सवार को एक मिनी बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई साथ पत्नी सहित बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव रूपापुर बडेपुरा निवासी विशदेव की शुक्रवार सुबह  बरेली बीसलपुर मार्ग पर भुता थाना क्षेत्र में स्थित गांव कमुआ के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि विशदेव अपने परिवार के साथ कल दिन में भुता के गांव म्यूड़ी निवासी अपने साढू संतराम के घर गया था, जहां से शुक्रवार की सुबह सभी लोग मोटरसाइकिल पर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी कमुआ गांव के पास तेजी से आ रही मिनी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे चारों बाइक सवार विषदेव पटेल , पत्नी नीरज, बेटा नवनीत , बेटी तनु पटेल जमीन पर गिर पड़े और विशदेव पटेल की मौके पर ही मौत हो गई ।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ कर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी जो मौके पर पहुंची और महिला नीरज, बेटा नवनीत , बेटी तनु पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करने के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल भेज दिया उसकी घायल पत्नी नीरज और बच्चे नवनीत व तनु पटेल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Related posts

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

newsvoxindia

आवारा पशुओं को लेकर हुआ खूनी संघर्ष,

newsvoxindia

बरसात के चलते  सब्जियों के बड़े है दाम , बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह  है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment