मियां ने ताबीज देकर कमाए 18 लाख 52 हजार , जाने पूरा मामला

SHARE:

मुमताज अली

बहेड़ी। ताबीज देकर इलाज क़रने वाले मियां के यहां मिली रकम 18 लाख 52 हज़ार रुपए निकली है । पुलिस मियां के आने पर यह रकम उनके सुपुर्द करेगी। पुलिस ने मियां के यहां से मिली रकम की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

 

 

सम्भल के रहने वाले मियां सैयद अतर अली गुरसौली गांव में रईस के मकान को किराए पर लेकर जड़ी बूटियों और ताबीजों से इलाज करने का काम रह रहे थे कि एक दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ी तो उनके साथ सेवादार के रूप में रह रही रामपुर के मिलक इलाके के गांव मुन्नुनगर की दो महिलाओं गुलसफा उर्फ महजबी व कामिल जहां और मकान मालिक रईस के बीच उनके माल हथियाने को लेकर झगड़ा हो गया। हंगामा होने पर किसी पुलिस ने पुलिस को फोन कर दिया जिस पर पुलिस नोटो से भरा बोरा सहित झगड़ा करने वाले दोनो महिलाओं और मकान मालिक को थाने से उठा लाई।

 

 

 

जानकारी लगते ही मियां आधी रात को ही थाने पहुंच गए लेकिन पुलिस ने फिलहाल उनको पैसा सुपुर्दगी में नही दिया। तीनो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उसके बाद नोटों की गिनती की लेकिन गिनती न तो मियां के सामने की गई औऱ न ही किसी मजिस्ट्रेट के सामने। फिलहाल पुलिस ने 18 लाख 52 हज़ार बताया है। पुलिस ने कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को भेजी है। अब इनकम टैक्स की कार्यवाही के बाद मियां को उनकी रकम मिलेगी। उनको इस रकम का ब्यौरा इनकम टैक्स विभाग को देना होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!