News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्वास्थ्य

अस्पताल संचालिका से भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

आंवला। भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सैय्यद अकबर अली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थाना दिवस में पहुंचकर एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर में बेखौफ अवैध चल रहे अस्पतालों के संबंध में शिकायत दी थी। जिसमें नगर के एक निजी अस्पताल के सील होने के बाद भी घर से प्रसव व अल्ट्रासाउंड कराने आदि के संबंध में ज्ञापन दिया था। जिससे नाराज होकर निजी अस्पताल की संचालिका के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया वह कह रही है कि तुम तत्काल मुझसे मिलो, मेरे घर आ जाओ जब मैंने मना कर दिया तो मेरे मोबाइल पर लगातार धमकियां दी जा रही है। कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो रंगदारी व छेड़छाड़ आदि का झूठा मुकदमा दर्ज करा दूंगी और हमारे संगठन के जिला महासचिव रामादीन सागर के घर कमठेना में निजी अस्पताल की संचालिका अपने पति व अन्य चार अज्ञात लोगों को लेकर पहुंची और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम सभी के नाम लेकर आत्महत्या कर लूंगी। उन्होंने उक्त अस्पताल की चिकित्सा संबंधी डिग्री की जांच व उक्त धमकी देने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली, जिला महासचिव रामादीन सागर, मुनासिब अली, फरमान, रोहीत खान, समीर, फिरोज खान, ताहिर, नुमान अली, दिनेश पाल सागर, हरपाल सिंह, विक्की, रियाज, मारूफ राजा, अनवर, आमिर आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

मीरगंज में पीलीभीत पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी , पांच घायल,

newsvoxindia

पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बरेली की सलोनी कश्यप ने दिल्ली -हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों के बीच बाजी मारी,

newsvoxindia

मामूली विवाद में भाजपा नेता ने युवक को गोली मारी , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

newsvoxindia

Leave a Comment