आंवला।भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा जैसी अनमोल वस्तु का विक्रय कर निरंतर स्वयं के लिए धनार्जन करने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को दरकिनार कर उत्पीड़न किया जा रहा है। और विद्यालयों में अनियमित्ताएं हो रही हैं। पुराने अनफिट वाहनों से बच्चों को लाने और ले जाने का कार्य किया जा रहा है। मनमानी फीस वसूल की जा रही है।फीस रसीद में फंगसन, लाइब्रेरी, मैगजीन, विकास कोष व अन्य के रूप में धन हड़प रहे हैं।
प्रबंधकों द्वारा कोर्स नियत किया जाता है अलग-अलग पुस्तकें लगाई जाती हैं जिससे मोटा कमीशन वसूलते हैं। उन्होंने विद्यालय की जांच कराने की मांग की है और बताया ऐसा कोई स्कूल नहीं है जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वच्छ पानी व चिकित्सा मौजूद हो। विद्यालय अपने ड्रेस कोड इतना महंगा रखते हैं और नियत दुकान से खरीदने का दबाव बनाते हैं। उन्होंने सभी बिंदुओं का संज्ञान लेकर एवं शिक्षा पर हर वर्ग का अधिकार है इसको दृष्टिगत जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अमित शर्मा, जिला महामंत्री आकाश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जसवंत राजपूत, कंचन ठाकुर, सतेंद्र सिंह, वेद प्रकाश राजपूत, हिमांशु शर्मा, अभय ठाकुर आदि सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।