News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम को लिखा पत्र ,

बरेली।  आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सीएम योगी को पत्र लिखकर चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग की है।  सांसद धर्मेंद्र कश्यप  पत्र में लिखा है कि जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बिक रहा है।  इस मांझे ओवरब्रिज से निकलने वाले राहगीर लगातार  घायल हो रहे है।  राहगीरों की गर्दन कट रही है जिससे उनकी जान पर आफत आ रही है।  एक  तरफ चाइनीज मांझे से उन  व्यापारियों को नुकसान हो रहा  जो स्थानीय स्तर पर बने डोर की बिक्री करते है।  दूसरी तरफ चाइनीज मांझे बिक्री करने वाले मोटा  मुनाफा कमा रहे है।  सांसद का यह भी कहना है कि बैसे तो बरेली की मांझा तो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन चाइनीज मांझे ने लोगों के सामने एक परेशानी पैदा कर दी है।  उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि  वह  अभियान चलवा कर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को आदेश दे।

Advertisement

 

 

बरेली में हाल के वर्षों में किला ,  शहामतगंज ओवरब्रिज से गुजरने वाले कई राहगीर चाइनीज मांझे से उलझने से घायल हुए है।  प्रशासन ने अभियान चलाकर कई चाइनीज मांझे का व्यापार करने वालों पर कार्यवाही की है इसके बावजूद जिले में लगातार चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है।  प्रशासन के सामने समस्या यह भी है कि आगामी त्योहार रक्षाबंधन एवं 15 अगस्त को देखते हुए तुरंत कार्रवाई संभव नहीं है।  लेकिन इस वजह से हादसों के बढ़ने की आशंका जरूर है।

Related posts

Horoscope Today 14 June 2022: स्नान -दान, पूजा-पाठ, जप- तप के लिए मंगलवार की जयेष्ठ पूर्णिमा रहेगी अत्यंत मंगलकारी ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

भाजपा को निकाय चुनाव में संगठन तंत्र को बूथ स्तर पर मजबूत करने से मिली सफलता : दुर्विजय सिंह शाक्य

newsvoxindia

रामपुर पुलिस न किया चर्चित आईएसआईएस प्रकरण का खुलासा, एक गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment