बरेली। आंवला सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपने पैतृक गांव कांधरपुर में होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्त्ता ने फूलों से होली खेली । सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने होली मिलन समारोह में आये लोगो से होली मिलकर उन्हें बधाई दी। मिलन समारोह में यूपी सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। होली मिलन समारोह में कलाकारों को भी बुलाया गया , कलाकारों ने होली के गीत गाकर होली मिलन समारोह में चार चांद लगा दिए।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा यूपी की सभी 80 में 80 सीटें जीत रही है। और आंवला लोकसभा सीट से धर्मेंद्र कश्यप रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। वहीं सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा यहां पहुंचा हुआ जनसैलाब वोटों में तब्दील होने जा रहा है। उनके कार्यक्रम में हर गांव के लोग पहुंचे है। उन्होंने बाहरी कैंडिडेट पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हरेला दो बार पहले भी चुनाव हार चुके है। आंवला में तो किसी की गुंजाइश नहीं है।