News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मंडल लियाफी की रोटरी क्लब में हुई बैठक , बरेली के नन्हेंलाल  गंगवार को मिली नई जिम्मेदारी

बरेली। रोटरी क्लब में शनिवार को  मंडल लियाफी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई ,  बैठक की अध्यक्षता केवल साहब ने की। बैठक में मंडल के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष तथा संगठन मंत्री ने भी भाग लिया । बैठक में बड़ी संख्या में लियाफी के डिवीजन के पदाधिकारी ने भाग लिया।  बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी ने भी भाग लिया।  इसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष  डॉक्टर जयवीर सिंह सहित मंडल के मंडल के लगभग अधिकतर शाखों ने भाग लिया जिसमें संडीला हरदोई तथा इज्जत नगर शाखा का महत्वपूर्ण योगदान अधिक रहा , इसमें मंडल अध्यक्ष  नन्हेंलाल गंगवार ,मंडल महासचिव सुखलाल ,मंडल कोषाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता संडीला को चुना गया।
बैठक में एजेंट मंडल संरक्षक वी के अबल ,श्री खंडेलवाल ,आरके यादव सुरेंद्र गुप्ता संजीव सागर सरिता अरोड़ा, मुबारक हुसैन शाखा अध्यक्ष इज्जत नगर, सत्येंद्र माथुर ,संजय ,शरीफ अहमद ,नरोत्तम दास ,सुरेश गंगवार छत्रपाल मौर्य, ज्ञान प्रकाश मिश्रा सहित  शहर के तमाम एजेंटों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।

Related posts

भाजपा के MLC प्रत्याशी महाराज सिंह ने कराया नामांकन

newsvoxindia

मै दलित हूँ इसलिए मेरे आदेश पर कार्रवाई नहीं की जाती है , आहात होकर दे रहा हूँ इस्तीफा : दिनेश खटीक

newsvoxindia

रामपुर ने राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था की दुरुस्त ,

newsvoxindia

Leave a Comment