बरेली। ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने बनारस में देश की सुरक्षा और धर्म से जुड़े सीएम योगी के बयान का
समर्थन किया है जिसमें सीएम योगी ने कहा था कि देश सुरक्षित है तभी हमारा धर्म सुरक्षित है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सीएम योगी का बयान हिंदुस्तान की नजरिये से देखना चाहिए । सीएम का बयान किसी को चढ़ाने वाला नहीं है। बल्कि उन्होंने कहा कि बाहर की दुनिया के लोग किसी कारण से हमलावर होते है ।
चाहे कारण धार्मिक राजनीतिक या सामाजिक हो तब हिंदुस्तान में रहने वाले व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह शालीनता से देश की अखंडता , और अपने मजहब की सुरक्षा के लिए खड़ा हो। देश शालीन और सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है हमारा मजहब सुरक्षित है। अगर देश सुरक्षित नहीं है तो हम भी सुरक्षित नहीं है। इसी परिपेक्ष्य में यह बयान देखना चाहिए उनका बयान बेहतर और ठीक है।