बरेली । बरेली लोकसभा सीट पर नामांकन कराने के लिहाज से आज बड़ा दिन रहा। बीते दिन भाजपा के बरेली लोकसभा सीट से छत्रपाल सिंह गंगवार और आंवला सीट से धर्मेंद्र कश्यप ने नामांकन कराया था। मंगलवार को बसपा और सपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराके चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद गए। हालांकि सभी उम्मीदवारों के अपने अपने जीत के दावे हैं।
बसपा से 25 लोकसभा बरेली से मंगलवार को प्रत्याशी पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार ने अपना नामांकन कराया। चुनाव के मुद्दे पूछने पर बताया कि मौजूदा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। सरकार ने रोजगार देने का वादा किया मगर नहीं दिया। बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है. महंगाई आसमान छू रही है। भाजपा देश की जनता को गुमराह कर जो पार्टी सत्ता में आई उसके सारे वादे झूठे निकले। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ने झूठ बोलने का सर्टिफिकेट ले लिया है। मुकाबला पूछने पर कहा कि हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है 60%से 65% जनता हमे वोट करेगी।