बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में बसपा के कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों द्वा प्लॉट के विवाद में मारपीट कर दी । पीड़ित ने कैंट इंस्पेक्टर को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के मीडिया को दिया है , जिसमें कुछ उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। पीड़ित सलमान के मुताबिक जब वह अपने दुकान पर 9 सितंबर को बैठा था तभी उसकी दबंगो ने पिटाई कर दी। पीड़ित सलमान ने बताया कि वह मोहनपुर नकटिया थाना कैन्ट बरेली का निवासी है।
09 सितंबर को वह 5 बजे के आसपास अपनी दुकान पर उमरिया रोड मस्जिद के पास बैठा था तभी अचानक शकील उसकी दुकान पर आ गया। शकील दुकान पर आकर उससे बोला कि तुझे अपने पैसे ले मिले तो लेकर दिखा दे । तूने मुझे गुमराह किया है। जब उसने शकील से पुलिस के पास जाकर अपने मामले में शिकायत करने को कहा तो और वह और आक्रोशित हो गया उसने ने फोन करके जीशान पुत्र शरीफ खाँ निवासी सैदपुर खजुरिया बरेली , आरिफ खाँ उर्फ जग्गू दादा पुत्र शाहिद खाँ निवासी ठिरिया निजावत खाँ बरेली , अन्य अज्ञात दो लोगों को बुला लिया । शकील के फोन पर पहुंचे जीशान ने आते ही मेरी दुकान के अन्दर घुसकर जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया और उससे 50,000 रूपये की रंगदारी भी मांगी । और उसने कहा अगर नकटिया में रहना हो तो तुझे मुझे पैसे देने होंगे नहीं तो तुझे मैं जान से मार दूंगा। जानता नहीं है जाने कितने लोगो को मैंने निपटा दिया है ।पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायी है। वही सलमान ने यह भी बताया कि हालांकि उसका शकील से एक प्लाट का सौदा हुआ था जिसमें उसने शकील को 1,80,000 रूपये बयाने के रूप में दे चुका था । केवल 20 हजार रुपये और देने थे पर उसके के बार-बार फोन करने के बावजूद शकील फोन नही उठाता था। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दे दिया।
पीड़ित का यह भी कहना है कि पुलिस उसकी सुन नहीं रही है अगर उसके साथ कुछ हो जाये तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।नकटिया चौकी पर गया तो उसकी कोई सुनवाई नहीं इसके बाद थाने आज इंस्पेक्टर से मिलने गया तो उन्होंने भी केवल आश्वासन दिया है। इंस्पेक्टर कैंट राजेश यादव ने बताया कि सलमान अपनी शिकायत लेकर आया था उसकी बातों में कुछ विरोधाभास भी है। फिलहाल उसकी प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर तत्वों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।