News Vox India
इंटरनेशनलखेलधर्मनेशनलबाजारमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, बिशप  इंटर कॉलेज में सजा विशेष दीवान

बरेली । सिख समाज एवं खालसा पंथ के संस्थापक  श्री गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव शहर में धूम धाम से मनाया गया । जगह जगह कार्यक्रम होने के साथ लंगर आयोजित हुए  । श्री गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर बिशप इंटर कॉलेज में विशेष दीवाना सजाया गया ।  सिख समाज द्वारा गुरु के लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी  ग्रहण किया ।
सिख समाज के  हरप्रीत सिंह ने बताया कि आज सिख समाज अपने 10 वें गुरु गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है। जिसे अधिकतर लोग प्रकाश पर्व के रूप में जानते है।श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने ही खालसा पंथ की शुरुआत की थी। उन्होंने तब देश के लिए लड़ाई लड़ी जब देश मुगलों की जकड़ में था । उन्होंने ही धर्म की रक्षा और इंसानियत के लिए अपना सब कुछ कुर्बान किया था। वहीं गुरू गोविंद  सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा कोहाङापीर पर सजा अलौकिक कीर्तन दरबार भी सजा ,जहां आयोजन खालसा पंथ सुखमनी सेवा सोसाइटी द्वारा किया गया।
 प्रसिद्ध रागी भाई जबरतोड़ सिंघ दरबार साहिब से एवं प्रिन्सिपल चरणजीत सिंह  श्री आनन्दपुर साहिब वालों ने गुरमति विचारों से संगत को निहाल किया। साथ ही सारी संगत ने गुरू का अटूट लंगर छका । संचालन मालिक सिंह कालरा ने किया।

Related posts

 ई.अनीस को बदायूं के बाद मुरादाबाद मंडल की अखिलेश यादव ने दी जिम्मेदारी

newsvoxindia

सड़क हादसे में कुश्ती खिलाड़ी की मौत, घर में मचा कोहराम

newsvoxindia

राखी स्पेशल : बहने पूरे दिन बांध सकेंगी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र – 22 अगस्त को मनाया जाएगा पर्व, शुभ फल देने वाले रहेंगे ग्रह योग

cradmin

Leave a Comment