News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

मनोज हरित बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने , वादों से सबका जीता दिल, अब धरातल पर वादों को पूरा करने की रहेगी चुनौती,

खबर सहयोग ।।अनूप मिश्रा

Advertisement

बरेली। बार एसोसिएशन के सभी पदों पर मतगणना के परिणाम को घोषित कर दिया गया। बरेली के बार एसोसिएशन के चुनाव में पहली बार किसी दलित प्रत्याशी को अध्यक्ष बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ । अध्यक्ष पद के मुख्य दावेदार मनोज कुमार हरित को 1199 अनिल द्विवेदी 642 वोट मिले ।सचिव पद के लिये बीपी ध्यानी को 877 वोट मिले , अंगन सिंह को 522 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। बीपी ध्यानी ने इस तरह अंगन सिंह को 355 वोटो से पराजित किया।

 

अधिवक्ता मनोज कुमार हरित की जीत की आधिकारिक घोषणा हुई तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।आज सुबह से कड़ी सुरक्षा में बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना शुरू हुई। सबसे अंत में अध्यक्ष और सचिव के मतों की गिनती शुरू हुई। जिसमे मनोज कुमार हरित को 1199 वोट मिले जबकि अनिल द्विवेदी को 642, अरुण कुमार को 126, धर्मेंद्र शर्मा को 15 नरेश कुमार सिंह को 42 और शशिकांत शर्मा को 27 वोट मिले।

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि वह अपने सभी साथियों के भरोसे पर कायम उतरेंगे । उन्होंने जो भी वायदे किए है वह उन सभी को पूरा करेंगे ।उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, और अनुपम अग्रवाल चुने गए। सचिव बी पी ध्यानी के साथ, संयुक्त सचिवों और कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप के नेतृत्व में एक मजबूत कार्यकारिणी भी चयन हुई है। इसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी भी शामिल है।

 

 

बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित अधिवक्ता

अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एडवोकेट 1199

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार एडवोकेट
कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह एडवोकेट (956)
उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल एडवोकेट

सचिव:बी पी ध्यानी एडवोकेट 877

संयुक्त सचिव प्रशासन नसीम सैफी एडवोकेट (528)
संयुक्त सचिव प्रकाशन रोहित कुमार यादव एडवोकेट (482)
संयुक्त सचिव पुस्तकालय चमन आरा एडवोकेट(687)

कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप एडवोकेट (1187)

वरिष्ठ कार्यकारिणी

प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट
गायत्री एडवोकेट
आदित्य सक्सेना एडवोकेट
अजय मौर्य एडवोकेट
अमित सक्सेना (बिंदु) एडवोकेट
फिरोज मोहम्मद एडवोकेट

कनिष्ठ कार्यकारिणी

प्रेरणा मौर्य एडवोकेट
आमिर खान एडवोकेट
कविता कुमारी एडवोकेट
पुनीत कुमार आर्य एडवोकेट
अमन अवस्थी एडवोकेट
अमित कश्यप एडवोकेट

 

 

Related posts

वैश्विक मानचित्र पर यूपी की पहचान बनी है अब यहां दंगे नहीं होते :सीएम योगी

newsvoxindia

फहद और स्वरा की शादी में राहुल सहित कई दिग्गज हुए शामिल,कल बरेली में ग्रांड पार्टी

newsvoxindia

देश की अखंडता में बच्चे करें योगदान–पंडित सुशील पाठक

newsvoxindia

Leave a Comment