News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

भाई की शादी से 7 दिन पहले रंजिश में युवक की हत्या , पुलिस ने शव  पीएम के लिए भेजा

झाड़ियों में मिली युवक की लाश ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली । बुधवार दोपहर घर से बाहर निकले एक युवक की लाश किला क्षेत्र की झाड़ियां में मिलने से सनसनी मच गई । हालांकि मृतक के भाई ने रंजिश में मोहल्ले के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी 45 वर्षीय सतीश कुमार कश्यप की लाश  रात किला थाना क्षेत्र में सिटी शमशान भूमि के पास झाड़ियां में पाई गई मृतक के भाई राजकुमार ने मोहल्ले के ही रहने वाले रोहित, राहुल, और पिंटू पर सतीश कुमार कश्यप पुत्र स्वर्गीय यादराम की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि सतीश का काफी समय पहले आरोपियों से विवाद हुआ था जिससे दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।
आगामी 28 दिसंबर को सतीश के छोटे भाई सोनू का विवाह है।घर के लोग विवाह की तैयारी में जुटे हुए थे ।कल दिन में रोहित, राहुल और पिंटू तीनों सतीश के घर आए और गाली देते हुए कहा कि वह 28 दिसंबर से पहले ही उसकी बारात निकाल देंगे और फिर कल दोपहर को घर से बाहर निकाला सतीश वापस नहीं लौटा तो घर के लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला शाम को लोगों ने उसकी लाश को सिटी शमशान भूमि के पास झाड़ियां में देखा ।
इसके बाद  पुलिस को सूचना दी जिसने लाश को जिला अस्पताल भेजकर मृतक के घर वालों को सूचना दे दी ।अस्पताल पहुंचे घर घर वालों ने लाश की पहचान कर ली जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Related posts

गुरुवार को इन राशियों के जातकों को हो सकता ही विशेष लाभ , जाने सभी अपना राशिफल 

newsvoxindia

योग सप्ताह कार्यक्रम : डीएम बरेली शिवकांत फिट रहने के लिए नियमित करते है योग , देखिये यह फोटो,

newsvoxindia

धनु राशि वाले रखे अपना ध्यान , बाकी जाने सभी अपना राशिफल

newsvoxindia

Leave a Comment