News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

कैंट में युवक गाली गलौच के विरोध में हत्या , पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार देररात शराब के नशे में दबंगों ने एक ई रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । वहीं कैंट पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी के प्रकाश कालोनी में रहने वाला नरेश यादव ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

Advertisement

 

 

 

बीती रात नरेश पड़ोस की दुकान से तंबाकू खरीदने गया था। आरोप है कि शालोम स्कूल के पास मंदिर के सामने खड़े कुछ दबंग शराब के नशे में थे जैसे ही उन्होंने नरेश को वहां से गुजरते देखा तो आरोपियो ने नरेश के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया । जब नरेश ने विरोध किया तो आरोपित हमलावर हो गए सभी ने मिलकर उसे लातों घूसों व बेल्टों से जमकर पीटा। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई नहीं माना। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जब तक मौके पर डायल 112 पहुंची तब तक नरेश मरणासन्न हालत में हो गया था । और आरोपित फरार हो गए थे । डायल 112 नरेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची वहां डाक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

उर्स-ए-ताजुश्शरिया की आगाज 15 मई से 

newsvoxindia

स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस ने रखा 15 हजार का इनाम

newsvoxindia

 बेटी कोहरा है मत जाओ , मां ऑफिस है – कुछ देर जाने के बाद आ गई मौत की खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment