News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

छत से गिरकर मैकेनिक की मौत ,पत्नी पर  लगा हत्या का आरोप

बरेली । पत्नी के साथ झगड़ा करने के दौरान ही एक मैकेनिक छत से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई । मृतक के घर वालों ने पत्नी पर छत से धक्का देकर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहाबाद स्थित हैदर का इमामबाड़ा निवासी दुपहिया वाहन मैकेनिक फहीम पुत्र शब्बीर अहमद की मंगलवार रात को  मकान की छत से गिरकर मौत हो गई।
मृतक के घर वालों ने उसकी पत्नी उजरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि फहीम का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व शाहाबाद की ही रहने वाली उजरा से हुआ था और वह 11 साल के एक बेटे का पिता था लेकिन विवाह के 2 साल बाद उजरा पत्नी फहीम से झगड़ा करके अपने मायके चली गई और उसने पति और उसके घर वालों पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया मुकदमा चलने के दौरान ही लगभग 4 वर्ष पूर्व बिना समझौते के वह फिर से मायके से ससुराल में आकर रहने लगी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसका पति फहीम से फिर से झगड़ा होने लगा था ।
मंगलवार रात जब फहीम मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था तो पत्नी उजरा उससे झगड़ा करने लगी घर वालों ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उजरा ने पति फहीम को छत से नीचे धक्का दे दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने शव   को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर रहेगा प्रतिबंध 

newsvoxindia

चाचा की मदद से किशोरी को भगा लें गया युवक,रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

दिल्ली के नए उपराज्यपाल से मिले सीएम केजरीवाल, कहा- मिलकर करेंगे विकास

newsvoxindia

Leave a Comment