माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जेल शिफ्ट किया गया,

SHARE:

बरेली। माफिया अशरफ के साले सद्दाम को मंगलवार दोपहर को बरेली जेल से बदायूं जिला जेल शिफ्ट कर दिया गया है। सद्दाम को कुछ दिन पहले दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तारी करने के बाद बरेली जेल में रखा गया था । हालांकि बरेली जेल से सद्दाम को बदायूं भेजने की एक वजह बताई जा रही है कि सद्दाम बरेली जेल के एक एक हिस्से से परिचित था।

इसी जेल में सद्दाम का एक तरफा सिक्का चलता था, जहां उसने पूर्व में अपने बहनोई अशरफ से शूटर भी मिलवाए थे। सद्दाम के पकड़े जाने के बाद से ही उसको दूसरी जेल में शिफ्ट करने पर विचार हो रहा था । लखनऊ से आदेश मिलने के बाद जेल प्रशासन ने बदायूं जेल में शिफ्ट किया है। वहीं अशरफ के गुर्गे अतीन जफर को रामपुर की जिला जेल में शिफ्ट किया गया है।

 

STF ने एक लाख के इनामी सद्दाम को 28 सितंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उस समय वह अपनी बरेली की प्रेमिका से मिलने वाला था। जहां STF ने मालवीय नगर के DDA फ्लैट से उसे पकड़ा। सद्दाम पर एक लाख रुपए का इनाम था। सद्दाम 6 मार्च, 2023 से फरार था। तभी से STF और यूपी पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!