बरेली। कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरिपियों के पास भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बनाने के साथ प्रिंटर , कंप्यूटर , टीएफटी के साथ कई अन्य डिवाइस भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पुलिस को फर्जी आयुष्मान कार्ड , जन्म प्रमाणपत्र , मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ अन्य तरह के दस्तावेज बनाने के संबंध में खबर मिल रही थी। इसी तरह की सूचना आर्मी इंटेलिजेंस टीम लखनऊ की बरेली इकाई को मिल रही थी। शनिवार को पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्त प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर और बिथरी थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करके गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को फरीदपुर और बिथरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से फर्जी दस्तावेज उनके बनाने के इस्तेमाल होने वाली डिवाइस , प्रिंटर , डेबिट कार्ड , पास बुक , वेब कैमरा के साथ कैश सहित अन्य कंप्यूटर का सामान भी बरामद किया गया है।