दैनिक राशिफल 14 सितंबर 202
आचार्य सत्यम सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन आप व्यापार संबंधी जो निर्णय लेंगे उसे निर्णय का आपको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।
वृष, आज के दिन कोई बहुत समय से चल रही समस्या का समाधान होगा नया व्यापार में भी लाभ हो सकता है।
मिथुन, आज के दिन नौकरी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है।
कर्क, आज के दिन अना।यास ही कुछ उलझन मस्तिष्क में रहेगी इसलिए मन को शांत रखें।
सिंह, आज के दिन बहुत गंभीरता की आवश्यकता है अपने शत्रुओं से सावधानी रखने की आवश्यकता है।
कन्या, आज के दिन कोई नया व्यापार शुरू करने के लिए आप विचार विमर्श करेंगे संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
तुला, आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर सूचित रहने की सलाह दी जाती है किसी बाहरी व्यक्ति पर जल्दी भरोसा ना करें।
वृश्चिक, आज के दिन वाद-विवाद से दूर रहे वाणी पर संयम रखें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
धनु, आज के दिन अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आनंद के पल जैसा महसूस होगा।
मकर, आज के दिन जो भी कार्य करें अपने पिता से सलाह करके करेंगे व्यापार में अच्छा लाभ वाला है।
कुंभ, आज के दिन आप दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे अपनी वाणी के द्वारा अपने स्वभाव के द्वारा सम्मान पद प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।
मीन, आज के दिन व्यापार का अच्छा योग करना है व्यापार में अच्छा लाभ भी होने वाला है लेकिन किसी के विवाद में ना पड़े।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
भाद्रपद मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
14 सितंबर2024
दिन शनिवार
एकादशी तिथि दिन में 4:26 तक
पर्व,पदमा एकादशी, कर्मा एकादशी
राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00बजे तक
लाभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक
अमृत चौघड़िया 3:00 बजे से 4:30 बजे तक