News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी रियासत यार खां ने कराया नामांकन 

बरेली :  अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी रियासत यार खां मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने निकले हैं।अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी रियासत यार खां ने कलेक्ट पहुंच करअपना  नामांकन कराया। इस बीच कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी रियासत यार खां नें कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा समाज में हाशिए पर खड़े वर्गों के लिए काम किया। फिर वो किसी भी घर्म से क्यों न हों। वही उन्होंने कहा देश में नफरतों का बाज़ार गर्म हैं.  युवा बेरोजगार है।

 

 

 

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। इन सब मुद्दों को लेकर ही चुनाव मैदान में उतरें हैं। इस बीच जिला अध्यक्ष मुजम्मिल रज़ा खान, सुभाष पटेल अपना दल कमेरा (जिला अध्यक्ष) नफीस अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

डिप्टी सीएम के काफिले में चल रही सीओ – स्कॉट की गाड़ियां आपस में टकराई , बचा हादसा

newsvoxindia

चोरी की 5 मोटर साईकिलो समेत दो गिरफ्तार।

newsvoxindia

Shahjhanpur News : एमपी एमएलए कोर्ट ने चिन्मयानंद को फरार घोषित किया, 

newsvoxindia

Leave a Comment