मुमताज अली
बहेड़ी। जसाईनागर गांव मे खेत मे काम कर रहे तीन लोगों पर सिर कटा सियार ने हमला कर दिया। तीनो को अस्पताल लाया गया जहां एक महिला की दशा गम्भीर देखते हुए बरेली भेजा गया है।घटना गांव जसाईनागर की दोपहर की बताई जाती है। महिला महारानी पत्नी टीका राम (60 वर्ष) जानवरों के लिए खेत मे घास काट रही थी तभी सियार ने उस पर हमला कर दिया उसका चेहरा नोच लिया। इसके बाद सियार ने महिला श्यामकली पत्नी रामपाल (61वर्ष) और सचिन पुत्र निरंजन (27 वर्ष) के पर हमला कर काट लिया। घटना के बाद ग्रामीण तीनों घायलों को अस्पताल ले गए।
जहां महारानी की दशा चिंताजनक देखते हुए डॉक्टर ने उसे बरेली रैफर कर दिया है। वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी टीम के साथ गांव पहुंचे और हमलावर जानवर की जानकारी जुटाने में लग गए। वन विभाग के लोगों ने बताया कि हमलावर जानवर सियार जिसे गीदड़ भी कहा जाता उसके होने का अंदेशा है। हमलावर जानवर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत बनी हुई है।