बरेली। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनाव पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन बरेलवी ने खुलकर बोलते हुए कहा कि भारत का मुसलमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पंसद करता है, यही वजह है कि इस चुनाव में मुसलमानो ने भारतीय जनता पार्टी का खुलकर सपोर्ट किया है ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों ने खूब झोली भर के वोट दिया है, उन्होंने कहा कि कुंदरकी जिला मुरादाबाद विधानसभा सीट इसका उदाहरण है, जहां पर मुस्लिम समुदाय के 65% लोगों की आबादी है, लेकिन उसके बावजूद भाजपा का उम्मीदवार जीता है।
चुनाव के दरमियान मुसलमानों ने भाजपा प्रत्याशी को नोटों से तौला और खुला समर्थन दिया।मौलाना ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी के आला कमान से अपील किया कि मुसलमानो ने सभी पार्टियों को नकार के भारतीय जनता पार्टी को जिताया है। अब भाजपा का फर्ज बनता है कि वह मुसलमान पर अपना वादा निभाए। और अब भाजपा को अपने बंद दरवाजे मुसलमानो के लिए खोलने होंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वोटरों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है, जो मुसलमान को अपना बंधवा मजदूर समझते थे, अखिलेश यादव को उपचुनाव में महज दो सीटों का मिलना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अब मुसलमान का समाजवादी पार्टी से मोह भंग हो गया है।