News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

मोइन हत्याकांड में सारिक अरेस्ट, सरिक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर इसलिए घटना को दिया था अंजाम

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात 20 वर्षीय मोइन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सारिक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। इस घटना में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। एसपी दक्षिण मानुष पारीक ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।घटना बरेली के मीरगंज के रईया नंगला गांव की है, जहां मोइन उर्फ मोहसिन (20 वर्ष), पुत्र आबिद अली का अपने ही परिवार के चचेरे भाइयों से विवाद हो गया था। मोइन दिल्ली में नौकरी करता था और उसकी शादी तय हो चुकी थी। वह परिवार की एक युवती से बातचीत करता था, जिससे युवती के चचेरे और सगे भाइयों को नाराजगी थी।

Advertisement

 

 

 

शनिवार रात मोइन जब खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला, तो सारिक उर्फ छोटू ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उसकी पिटाई की। उन्होंने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गला रेत दिया। सैफ अली, अरशद अली और इशरत उर्फ बब्बू भी इस वारदात में शामिल थे।पुलिस की जांच में पाया गया कि आरोपियों ने पहले मोइन की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, जिसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस को शव के पास मिर्च पाउडर और संघर्ष के निशान मिले हैं। अनुमान है कि मोइन ने अपनी जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कातिलों ने उसे कोई मौका नहीं दिया।गिरफ्तार आरोपी सारिक ने पुलिस को बताया कि मोइन उसकी बहन से बात करता था, जिसे वह कई बार मना कर चुका था, लेकिन वह नहीं माना। जब उसने मोइन को बहन से बात करते हुए देखा, तभी उसने तय कर लिया कि उसे मारना है।

 

 

सारिक ने पुलिस को बताया कि उसने यह हत्या परिवार की इज्जत के लिए की है, क्योंकि वह किसी को अपनी बहन की ओर देखने भी बर्दाश्त नहीं कर सकता था।एसपी मानुष पारीक ने जानकारी दी कि सारिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Related posts

बहेड़ी का युवक बना आईएएस , कुर्मी समाज ने किया सम्मानित 

newsvoxindia

युवकों के बीच हुए पथराव में युवक की ईट लगने से मौत

newsvoxindia

लखनऊ बैंच का बड़ा फैसला , निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण  रद्द ,

newsvoxindia

Leave a Comment