भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़। रविवार शाम लगभग 8बजे कस्बे के पाँच लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़े में एक लड़के के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसकी इलाज को बरेली लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गईं।मृतक के मामू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था।
मृतक मोहम्मद अर्शिल पुत्र बकील अहमद उम्र लगभग 16वर्ष कस्बे के मोहल्ला दर्जी चौक का निवासी है।मृतक के मामू तौफीक अहमद की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के ही चार लड़कों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।मृतक कस्बे के ही एक स्कूल में 10वीं का छात्र था।झगड़े की बजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।पुलिस जाँच के बाद झगड़े की वजह स्पष्ट बात बता पाएगी।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बच्चों के झगड़े में एक बच्चे की मौत हो गईं है।आरोपी 4लड़को के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।झगड़े की वजह जाँच के बाद स्पष्ट होगी।