शीशगढ़।चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँव नरसुआ के पास वहने वाली वहगुल नदी से निकलकर एक मगरमच्छ पास के खेत में धूप सेंकता देखकर खेतों में काम करने बाले ग्रामीणो में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ लग गई।सूचना वन विभाग और चौकी पुलिस को दी गई।तुरन्त वन विभाग के रेंजर मनोज कुमार यादव,उपनिरीक्षक भारत भूषण भट्ठ व चौकी प्रभारी बंजरिया कपिल कुमार मौके पर पहुँचे। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया।तब ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।