शीशगढ़। कस्बे के एक युवक का शव आज शनिवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के गाँव भिटोली के जंगल में रस्सी के सहारे यूकेलिप्टिस के पेंड़ पर लटका मिला।पेंड़ पर युवक का शव लटका देख इलाके में सनसनी फ़ैल गईं।सूचना फ़तेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी गईं।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान शीशगढ़ के सूरज के रूप में कर मृतक के परिजनों को सूचना दी।सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए है।मृतक पर एक विशेष समुदाय की लड़की को भगाने का आरोपी था।उधर म्रतक के पिता ने लड़की पक्ष के विशेष समुदाय के लोगो पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में छह नामजद सहित 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।
पुलिस ने तीव्र कार्यवाही करते हुए मामले में दो लोगो को हिरासत में ले लिया है ।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शीशगढ़ पुलिस ने कस्बे में प्लेग मार्च किया ।मृतक सूरज जाटव पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला जाटवान थाना शीशगढ़ का है।मृतक के भाई अनमोल ने बताया कि उनका भाई सूरज ने गेर समुदाय की एक लड़की को अपने साथ ले गया था.जिसने लड़की को रुद्रपुर में जहां काम करता था.।वहीं पर साथ में रखा था।
लड़की के पिता ने 14अगस्त को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
लापता किशोरी के पिता ने 14अगस्त को शीशगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।जिसमें परिजनों को बताकर बेटी 10अगस्त की शाम दबा लेने जाने की बात बताकर घर से निकली थी और गायव हो गईं थी।पुलिस की जाँच में मृतक सूरज के साथ प्रेम प्रसंग के चलते लड़की को भगाने का मामला जाँच में आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने शीशगढ़ के बिलासपुर अड्डे से लड़की को बरामद कर मेडिकल को भेजकर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर आरोपी युवक के पिता को थाने में बैठा लिया था।मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।तो वहीं पुलिस ने पी एम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की बात कहीं है।उधर मामले में भीम आर्मी,आजाद समाज पार्टी आदि के पदाधिकारियों के साथ पी एम हाऊस पहुंचे और लड़का पक्ष से मुलाकत कर कार्रवाही कराने का आश्वासन दिया फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देख म्रतक के पिता पप्पू पुत्र सुंम्मेरी लाल जाटव की तहरीर पर विशेष समुदाय के लड़की पक्ष के एक पत्रकार सहित छह नामजद और दस पंद्रह अज्ञात के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और सूत्रो के मुताबिक दो अरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है चूंकि मामला दो समुदाय का होने के कारण शीशगढ़ पुलिस ने कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च किया और स्थिती पर पेनी नजर जमाये हुए हैं ।उधर म्रतक के शव गाँव में पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया ।रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।