News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

सम्भल में हुए बबाल के बाद शीशगढ़ में शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

 शीशगढ़। सम्भल में हुए बबाल को लेकर शीशगढ़ में शांति व्यवस्था कायम रखने को शुक्रवार को इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने  पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला।नगर पंचायत शीशगढ़ मुस्लिम बाहुल्य कस्बा होने पर कस्बे में किसी भी तरह का उन्माद पैदा न हो इससे पहले ही इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने पूरी तरह अलर्ट होकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकसी बरतना शुरू कर दी है।इसी के मद्देनजर शुक्रवार को नमाज से पहले इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुवाई में शीशगढ़ पुलिस फोर्स ने कस्बे की प्रत्येक गली मोहल्लों व मेन सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर प्रत्येक गली मोहल्लों में होते हुए व कस्वे की सभी मस्जिदों पहुंचकर बापस थाना पहुंचकर समाप्त हो गया। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम ने लोगों को चेताया कि वह नगर में शांति व्यवस्था कायम रखें। किसी भी कोरी अफवाह का शिकार न हों,जिससे कोई धार्मिक उन्माद उतपन्न न हो। उन्होंने साफ लब्जों में चेताया कि अगर किसी ने किसी के बहकावे में आकर कस्वे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने यह भी कहा कि बैसे कस्बा  थाना शीशगढ़ शांति प्रिय है। यहां के लोग हमेशा अपने काम से काम रखते हैं। लेकिन फिर भी एहतियातन कस्वे में शांति व्यस्था कायम रखने को उन्होंने पुलिस फोर्स के कस्वे में फ्लैग मार्च निकालकर कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने की लोगों से अपील की है। साथ ही लोगों को साफ लब्जों में चेताया भी गया है कि कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखें और शान्ति पूर्ण बातावरण रखने को पुलिस का सहयोग करें।

Related posts

राधा-रानी के छठी के उपलक्ष्य में हुआ भंडारा।

newsvoxindia

आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके पृथ्वी को हरा भरा रखने का दिया संदेश

newsvoxindia

बरेली की ऐतिहासिक रामलीला : श्री राम ने किया ताड़का वध ,

newsvoxindia

Leave a Comment