बहेड़ी। शाहगढ़ में एक बीमार युवती की संदिग्ध परिस्थितियों मो मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के फांसी लगाकर आत्महत्या क़रने की चर्चा हो रही है। मोहल्ला शाहगढ़ में नवाब अली की 18 वर्षीय पुत्री तहमियात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना किसी ने पुलिस में दे दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि युवती काफी समय से बीमार चल रही थी। कुछ समय पहले नवाब अली के घर की महिलाओं का पास के ही एक मकान की औरतों से झगड़ा हो गया था झगड़े में किसी ने तहमीयत के सिर में डंडा मार दिया था तब से वह बीमार रहने लगी थी और अजीब सी हरकते करने लगी थी। अब उसकी मौत पर उसके फांसी लगाने की चर्चा है।
युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ़ हो सकेगी ,
प्रवीण कुमार सोलंकी कोतवाली बहेड़ी